Himachal Accident: हिमाचल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां धर्मशाला में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में जहां चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
गहरी खाई में गिरा लोगों से भरा वाहन
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 7.30 बजे धर्मशाला के निकट योल पुलिस चौकी के अंतर्गत जदरांगल के समीप इक्कू खड्ढ मोड़ पर एक यात्री वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी होते ही मौक पर पहुंचे आसपास के लोग
दुर्घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए. कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया.
मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल
पुलिस के मुताबिक, वाहन में 20 से 25 लोग सवार थे. यह वाहन पंजाब के मोगा जिले का बताया जा रहा है. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया
इस संबंध में सदर थाना पुलिस धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल है. सभी घायलों को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में भर्ती करवाया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के उपचार में जुटी हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.