मोजाम्बिक में हादसा: समुद्र में पलटी नाव, तीन भारतीयों की मौत, पांच लापता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Boat Capsizes In Mozambique: मोजाम्बिक में बड़ा हादसा हुआ है. हिंद महासागर में भारतीय नागरिकों को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई. इस हादसे में 3 भारतीयों की जहां मौत हो गई, वहीं पांच लोग अभी तक लापता है और उनकी तलाश की जा रही है.

नाव में सवार थे 14 भारतीय नागरिक

शुक्रवार को मोजाम्बिक में बीरा पोर्ट के पास यह हादसा हुआ. मोजाम्बिक में भारतीय दूतावास के मुतबिक, इस नाव में एक टैंकर के क्रू मेंबर्स सवार थे. उन्हें रोज की तरह ऑपरेशन ट्रांसफर के लिए टैंकर पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक नाव पलट गई, जिससे यह हादसा हो गया. बताया गया है कि इस नाव में कुल 14 भारतीय नागरिक मौजूद थे. नाव पलटने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

भारतीय दूतावास ने कहा…

हादसे की जानकारी देते हुए भारतीय दूतावास ने कहा कि दुर्भाग्यवश इस हादसे में कुछ भारतीयों की मौत हो गई और कुछ अभी तक लापता हैं. हम मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हम पीड़ित परिवारों के साथ संपर्क में बने हुए हैं और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

भारतीय दूतावास के मुताबिक

भारतीय दूतावास के मुताबिक, हादसे के बाद पांच भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं,  एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है.

लापता लोगों का तलाश जारी

स्थानीय अधिकारियों की मदद से पांच लापता भारतीयों के लिए तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. भारतीय दूतावास ने आश्वासन दिया है कि ऑपरेशन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Latest News

अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनावः संघर्ष विराम वार्ता को लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधि पहुंचे दोहा

दोहाः अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच संघर्ष विराम को लेकर वार्ता होगी. अफगानिस्तान और...

More Articles Like This

Exit mobile version