रायबरेली: यूपी के रायबरेली से दुखद खबर सामने आई है. यहां गंगा में स्नान करते समय डूबने से दो भाई औ भतीजा की सांसे थम गई. गोताखोरों ने शवों को पानी से बाहर निकाला. यह दुर्घटना डलमऊ घाट पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह मामला अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र के पालपुर गांव का है. गांव निवासी रामकिशोर कौशल का शुक्रवार को बीमारी की वजह से निधन हो गया था. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गडरियाडीह में किया गया. रविवार की सुबह करीब 7 बजे बेटे चंद्रमा कौशल, चंद्र कुमार कौशल व चंद्र प्रकाश और नाती विधिचंद्र कौशल, बालचंद्र कौशल, धरमचंद्र कौशल व भतीजा अनिल कौशल प्रपौत्र आयुष कौशल और अर्यांश संग निजी वाहन से अस्थि विसर्जन के लिए रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला घाट गए थे.
दो भाई और भतीजे की मौत