अमेरिका में हादसा: ईरान विरोधी रैली में ट्रक ने लोगों को रौंदा, रेजा पहलवी के कई समर्थक घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Accident in America: सरकार विरोधी प्रदर्शन में ईरान में अब तक 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान को कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं. इस बीच अमेरिका के लॉस एंजेलिस से बड़ी खबर सामने आई है. एक रैली के दौरान यहां एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ईरान के निर्वासित काउन प्रिंस मोहम्मद रेजा पहलवी के समर्थक ईरान में जारी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे.

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, लोग लॉस एंजेलिस के वेस्टवुड इलाके में विलशायर फेडरल बिल्डिंग के बाहर जमा हुए थे. तभी ईरान की राजशाही के विरोधी संगठन MEK का स्टिकर लगे एक ट्रक ने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गया. इस घटना में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

ईरान से जुड़ा संदेश लिखा था ट्रक पर

ट्रक पर ईरान के इतिहास से जुड़ा राजनीतिक संदेश लिखा था, जिसमें 1953 के तख्तापलट की भी चर्चा थी. घटना में शामिल ट्रक के किनारे पर लिखा था- “No Regime”. ट्रक पर लिखा था कि अमेरिका 1953 को मत दोहराओ.।पुलिस ने लोगों को रौंदने वाले ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रक चालक पर हमला करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया.

दूसरे देशों में भी सुनाई देने लगी है. प्रोटेस्ट की गूंज

मालूम हो कि ईरान में बेरोजगारी और भुखमरी के खिलाफ जारी प्रोटेस्ट की गूंज अब दूसरे देशों में भी सुनाई देने लगी है. रविवार को हजारों लोगों ने ईरान में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सेंट्रल पेरिस में मार्च किया. इस दौरान कई लोगों ने ईरानी राजशाही के झंडे लहराए. भीड़ में शामिल कुछ लोगों के हाथों में इजरायल और अमेरिका के झंडे भी दिखे. ये लोग ईरान में निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी की सत्ता में वापसी के पक्ष में थे.

Latest News

Source Code Controversy: सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों से सोर्स कोड शेयर करने की खबर को बताया गलत

Source Code Controversy: सरकार ने एक अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठन की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा...

More Articles Like This