यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसाः कार ने चार लोगों को रौंदा, सभी की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगराः सोमवार की देर रात खंदौली में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक कार ने चार लोगों को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल होने से चारों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने के लिए रुके थे कार सवार
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे की है. खंदौली में 161 किलोमीटर पर ट्रक और कैंटर में भिड़ंत हो गई थी. जिससे कैंटर ओवरटेकिंग लेन में आ गया. बताया जाता है कि कैंटर का चालक केबिन से निकलकर एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था. इसी दौरान गोरखपुर से नोएडा जा रहे कार सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने के लिए रुक गए. इस बीच पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने कैंटर चालक सहित चार लोगों को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल होने से चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार पलट गई.

गंभीर रूप से घायल कार चालक का चल रहा इलाज
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नंबर की कार के मालिक लौनी गाजियाबाद के अनिल कुमार सिंह हैं. कार नंबर के आधार पर अनिल के स्वजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह गोरखपुर से नोएडा आ रहे थे. मृतकों में एक कार चालक अनिल कुमार सिंह हैं. उनके साथ कार में सवार लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. कैंटर चालक की भी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. दुर्घटना करने वाली आगरा नंबर की कार का चालक भी गंभीर घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Latest News

वेसाक पर्व पर वियतनाम पहुंचीं भगवान बुद्ध के अवशेष, 30 लाख श्रद्धालु कर सकते हैं दर्शन करने की

UN Vesak Day: संयुक्त राष्ट्र के वेसाक दिवस 2025 के मौके पर शुक्रवार को भारत के सारनाथ से भगवान बुद्ध...

More Articles Like This