अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां अहिरौली के गांव भिऊरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में संदिग्ध अवस्था में दो अज्ञात युवकों शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
मौके पर एकत्र हुए सैकड़ों ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, गांव के बाहर चहारदीवारी युक्त प्राथमिक विद्यालय है. सुहब कुछ लोगों की नजर विद्यालय परिसर के अंदर स्थित पेड़ में फंदे से लटकता एक युवक पर पड़ी. फिर क्या था. यह खबर चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए.
एक युवक फंदे से लपटा था और दूसरा जमीन पर पड़ा था
कुछ ग्रामीण चहारदीवारी फांदकर अंदर पहुंचे तो देखा कि वहां एक और युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्राम प्रधान पवन सिंह और ग्रामीण की मौजूदगी में फंदे से लटके शव को नीचे उतारा. घटनास्थल से कुछ दूरी पर गांव में एक बरात आई थी. ग्रामीण तथा बरातिया को बुलवाकर पुलिस ने शवों के शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया
पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य व नमूने संकलित किया है. पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस टीमें घटना की जांच में जुटी है.