अमेठीः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया गया है कि तेज रफ्तार एक कार ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ट्रक से पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार
जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाजारशुकुल में बुधवार की भोर में करीब चार बजे तेज रफ्तार एक कार ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल तीनों घायलों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान कानपुर के बर्रा निवासी अर्पित विश्वकर्मा, लखनऊ के पराग डेयरी निवासी विमल पांडे और विनय दुबे के रूप में हुई.
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया
बाजारशुकुल थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि ट्रक गाजीपुर से लखनऊ जा रहा था. वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 60.1 किमी पर पहुंचा था. कैंटीन के पास ट्रक मुड़ रहा था. इसी बीच कार ट्रक से टकरा गई. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.