Bangladesh: बांग्लादेश ने शेख हसीना को वापस लाने का बनाया प्लान, क्या होगा भारत का कदम?

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ढाकाः बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बांग्लादेश लाने को लेकर प्रयासरत है. रविवार को बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से प्रत्यर्पित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. उनकी सरकार के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व वाले जन आंदोलन के दौरान सामूहिक हत्याओं के आरोप का मुकदमा चलाया जाएगा.

विरोध-प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा देकर भारत गई थी शेख हसीना
मालूम हो कि बीते 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था और भारत आ गईं थी. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने द डेली स्टार अखबार के हवाले से कहा कि जुलाई और अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान सामूहिक हत्याओं के आरोपों का मुकदमा चलाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि के तहत वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Latest News

Navratri 2025: नवरात्रि में माता रानी को कौन से फल नहीं चढ़ाने चाहिए? जानें भोग से संबंधित जरूरी नियम

Navratri 2025: नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी के नौ रूपों की पूजा के साथ-साथ इन रूपों को...

More Articles Like This