Beijing: चीन में अचानक आया तूफान, पलटी चार नाव, हादसे में 9 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजिंग: दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइझोउ प्रांत बड़ा हादसा हुआ है. यहां अचानक आए तेज तूफान की वजह से वू नदी में चार पर्यटक नावें पलट गईं. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स लापता है. इस घटना की जानकारी चीन के सरकारी मीडिया की ओर से दी गई है.

तेज हवाओं के कारण हुआ हादसा

सरकारी मीडिया के मुताबिक, गुइझोउ के एक पर्यटन स्थल पर तेज हवाओं की वजह से यह हादसा हुआ. इस दौरान 80 से अधिक लोग नौकाओं से नदी में गिर गए. शुरुआती खबरों में दो नावों के पलटने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में कुल चार नावें पलट गईं. यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य दो नावों पर भी कोई पीड़ित था या नहीं. वू नदी चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी की सहायक नदी है.

चीन में नदी में पलटी नाव

हादसे पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जताया दुख

आपको बता दे कि गुइझोउ की पहाड़ियां और नदियां देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. चीन में फिलहाल पांच दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश की वजह से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हैं. इस हादसे पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा दुख जताते हुए लापता व्यक्ति की तलाश और घायलों के इलाज में हर संभव प्रयास का आह्वान किया है.

चीन में नदी में पलटी नाव

क्षमता से अधिक लोग नाव में सवार थे?

सरकार परिवहन क्षेत्र में मौत के मामलों को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन अधिक भार, रखरखाव की कमी और सुरक्षा उपायों के अभाव के चलते छुट्टियों के दौरान हादसों में बढ़ोतरी देखी गई है. सीसीटीवी के मुताबिक, दुर्घटना में शामिल दो नावों में लगभग 40-40 लोग सवार थे. नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे थे.

चीन में नदी में पलटी नाव

एक चश्मदीद ने बताया

सरकारी अखबार ‘बीजिंग न्यूज’ को एक चश्मदीद ने बताया कि नदी की गहराई अधिक थी, लेकिन कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि तूफान अचानक आया और घना कोहरा फैलने से नदी की सतह दिखाई नहीं दे रही थी.

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This