Bhadohi: सपा विधायक ने किया सरेंडर, पुलिस से हुई नोक-झोंक, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhadohi News: यूपी के भदोही में सपा के विधायक जाहिद बेग ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. विधायक ने भदोही के सीजेएम कोर्ट में अपना सरेंडर किया है. जाहिद बेग अपने घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के आत्महत्या के मामले में वॉटेंड थे. सरेंडर करने कोर्ट जा रहे सपा विधायक की पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई. मालूम हो कि बुधवार की शाम में भदोही पुलिस ने जाहिद बेग के बेटे को गिरफ्तार किया था.

नाबालिग नौकरानी के मौत का मामला
जाहिद बेग के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया, ‘सपा विधायक जाहिद बेग ने आज कोर्ट में समर्पण किया है. उन्होंने अपने घर पर नाबालिग लड़की के सुसाइड मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है. सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे सपा विधायक को न्यायालय से बाहर पुलिस ने रोकने की भी कोशिश की. विधायक को रोकने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई.’ अधिवक्ता मजहर शकील ने योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा विधायक और उनके परिवार को फर्जी तरीके से केस में फंसाने का आरोप लगाया.

बेटा भी हो चुका है गिरफ्तार
मालूम हो कि सपा विधायक जाहिद बेग के आवास से पिछले दिनों उनकी घरेलू सहायिका नाजिया की लाश मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था. वहीं इस घटना के बाद जाहिद बेग के पुत्र जईम बेग को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था और सपा विधायक की तलाश में थी. इस मामले में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग नौकरानी से मारपीट, बदसलूकी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप हैं.

भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का आवास भदोही कोतवाली क्षेत्र के मालिकाना में स्थित है. 17 वर्षीय लड़की विधायक के घर रहकर घरेलू कार्य करती थी. बीते सोमवार की सुबह उसका शव विधायक के आवास के ऊपरी तल पर कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया था. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था.

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This