Bihar News: बिहार से दुखद खबर सामने आई है. यहां रोहतास जिले में अंतिम संस्कार में गए एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित तीन लोग सोन नदीं डूब गए. यह घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्ही सोन नदी घाट पर शनिवार को हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डूबनों वालों की तलाश शुरु कराई. एक शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है.
अंतिम संस्कार के बाद नहाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, युवक रितेश शर्मा, पुत्र सत्येंद्र शर्मा, नागेश्वर शर्मा (65 वर्ष) और उनके पुत्र रंजन शर्मा (20 वर्ष) काजीपुर गांव निवासी उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. संस्कार के बाद परंपरा के अनुसार कुछ लोग नदी में स्नान करने चले गए. इसी दौरान तीनों व्यक्ति एक के बाद एक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
लोगों ने बचाने की कोशिश की, नहीं मिली सफलता
वहां मौजूद लोगों की नजर जैसे ही डूब रहे लोगों पर पड़ी, शोर-शराबा के बीच वह उन्हें बचाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन सफलता नहीं मिली और तीनों डूब गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ
सूचना मिलते ही नौहट्टा थाना पुलिस, अंचलाधिकारी, और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है. काफी प्रयास के बाद रितेश शर्मा का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है.