Bomb Threat: एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bomb Threat: एक बार फिर जयपुर हवाई अड्डे पर विमान में बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. बताया गया है कि शुक्रवार रात एयर इंडिया की फ्लाइट IX 196 का यह मामला है. जब दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाले विमान को फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया.

रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर पहुंचा विमान
रात 1:20 बजे यह विमान दुबई से जयपुर पहुंचा. जहां इसकी फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. बताया गया है कि विमान में 189 यात्री सवार थे. लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पहले भी मिल चुकी है धमकियां
मालूम हो कि कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में लगातार विस्फोटक होने की धमकियां मिल रही है. बीते 15 अक्टूबर को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों सहित देश भर में 5 फ्लाइट्स में बम थ्रेट मिला था. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की थ्रेट दी गई थी.

Latest News

World Press Freedom Day 2025: 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे, यहां जानें इतिहास

World Press Freedom Day 2025: हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. ये दिन...

More Articles Like This