Bomb Threats: दो CRPF स्कूलों को मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप, जांच जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bomb Threats: देश में सीआरपीएफ द्वारा संचालित स्कूलों को बम की धमकी मिली है. सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद के पुलिस बल अलर्ट मोड पर है और धमकियों की जांच-पड़ताल की जा रही है. जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें दो दिल्ली और हैदराबाद का एक स्कूल है. गौरतलब है कि देश में इन दिनों विभिन्न एयरलाइंस को भी बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है.

पुलिस ने बताया कि ईमेल के जरिए स्कूल प्रबंधन को बम की धमकी मिलीं है. मालूम हो कि ये धमकियां दिल्ली के रोहिणी में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुए बम विस्फोट के एक दिन बाद मिली है. इस बम विस्फोट में कोई हताहत तो नहीं हुआ था, लेकिन आसपास की दुकानों और वाहनों के शीशे टूट गए थे. पुलिस इन बम धमकियों की जांच-पड़ताल में जुटी है.

खालिस्तान के एंगल से हो रही दिल्ली धमाके की जांच
मालूम हो कि दो दिन पहले दिल्ली के सीआरपीएफ स्कूल के पास बम विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस इस घटना की खालिस्तान कोण से जांच कर रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ बम धमाका भारतीय एजेंट्स द्वारा खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने के जवाब में किया गया था. सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को एक संदिग्ध भी दिखा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Latest News

Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल्स हटाने के 5 असरदार तरीके, आपकी आंखों को देंगे नई चमक

Dark Circles Home Remedies: आज की तेज भागदौड़ भरी ज़िंदगी में नींद की कमी, तनाव, खराब खानपान और स्क्रीन...

More Articles Like This