Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो और माओवादियों को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजापुर: पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ में माओवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कार्रवाई में जवानों के हाथ बड़ी सफलता भी लग रही है. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में सेना की ओर से चलाए जा रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन में लगातार तीसरे दिन भी बड़ी कामयाबी मिली. इस ऑपरेशन में तीसरे दिन सेना के जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया है.

तीन दिनों की कार्रवाई में अब तक चार माओवादी ढेर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन तीन दिनों की कार्रवाई में अब तक चार माओवादी मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ में मारे गए चार माओवादियों मे से 2 टॉप कमांडो हैं. जवानों ने माओवादियों के शवों के पास से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं. पिलहांल, जवान ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं.

मालूम हो कि इन तीन दिनों की कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार को एक 1 करोड़ के इनामी माओवादी को ढेर कर दिया था. शुक्रवार को जिस माओवादी को मारा गया, वह 45 लाख का इनामी था. ऐसे में जवानों की ओर से क्षेत्र में छुपे माओवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाया जा रहा है. जिससे की माओवाद को जड़ से खत्म किया जा सके.

नेशनल पार्क क्षेत्र में दूसरे दिन के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 45 लाख रुपये के इनामी तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य और मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) सचिव भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु (45 वर्ष) को ढेर कर दिया था. छत्तीसगढ़ में उस पर 25 लाख व तेलंगाना में 20 लाख का इनाम घोषित था. इस दौरान जवानों ने एके-47 हथियार व विस्फोटक भी बरामद किए थे.

पहले दिन की ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को इसी क्षेत्र में 40 लाख के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) माओवादी सुधाकर को मुठभेड़ में मारा गया था. इन तीन दिन के अंदर दो बड़े माओवादी आतंकियों के मारे जाने से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. साथ ही दो अन्य माओवादी भी ढेर हो गए हैं.

Latest News

UP: कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, जारी हुए पूर्वानुमान

Monsoon In Up: शनिवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा। कहीं बारिश हुई तो कहीं लोग दिनभर उमस से...

More Articles Like This