कांकेर: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांकेर जिले में रविवार को एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने बताया कि कांकेर और गरियाबंद से पुलिस की टीम और डीआरजी के जवान इस मुठभेड़ में शामिल हुए थे. वहीं, कांकेर और गरियाबंद जिलों की सीमा पर ही इस मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से हुई ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग में तीन नक्सली मारे गए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ कांकेर और गरियाबंद जिलों की सीमा पर स्थित एक वनक्षेत्र में हुई है. यहां सुबह सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में कांकेर और गरियाबंद से राज्य पुलिस की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान शामिल थे.
अधिकारी ने बताया कि अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक तीन नक्सलियों के शव और तीन हथियार बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में माओवादियों के एरिया कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं.
अब तक मुठभेड़ में मारे गए 252 नक्सली
मालूम हो कि हालिया कार्रवाई के साथ इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अब तक अलग- अलग मुठभेड़ की घटनाओं में 252 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 223 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए. बस्तर संभाग में कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं, जबकि 27 गरियाबंद में मारे गए, जो रायपुर संभाग में आता है. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को नक्सलियों के दो शीर्ष कैडर राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी (63 वर्ष) और कोसा दादा उर्फ कदारी सत्यनारायण रेड्डी (67 वर्ष) नारायणपुर जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए थे.