Chitrakoot Crime: शराब पार्टी के दौरान तमंचे से निकली गोली, खामोश हुई युवक की जिंदगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शराब पार्टी की मस्ती के रंग में उस समय भंग पड़ गया, जब अचानक तमंचे से निकली गोली एक युवक के सीने में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई.

तमंचा लोड करते समय हुआ फायर

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात मुलायम नगर निवासी पारस (24 वर्ष) कर्वी कोतवाली के बनकट पॉवर हाउस के पास मोहल्ले के करन, सुभाष यादव, पुत्तन, ओम, अनुराग आदि के साथ शराब पार्टी कर रहा था. इसी दौरान किसी ने तमंचा लोड किया, जिसमें अचानक निकली गोली सीधे पारस के सीने में लगी. इस घटना के बाद वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. करन तत्काल पारस लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह और कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे. एसपी ने बताया कि पार्टी के दौरान फायर होने से युवक को गोली लगी है या किसी ने मारा है, इसकी जांच चल रही है. अभी करन ने जो बताया है, उसके अनुसार पार्टी के दौरान गोली चलने से पारस की मौत हुई है. फोरेंसिक और फील्ड यूनिट को लगाया गया है. परिवार ने अभी कोई तहरीर भी नहीं दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए यूट्यूब बैन, नियमों के उल्‍लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

YouTube ban in Australia: ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल,...

More Articles Like This

Exit mobile version