Cyclone Montha: पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान मोंथा, इन राज्यों में अलर्ट, सेना भी तैयार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा को लेकर कई राज्य अलर्ट मोड पर है.  बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया. यह धीरे-धीरे पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है, जिसको लेकर ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है. पश्चिम बंगाल में तूफान का असर देखने को मिलेगा. वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा चक्रवात के आने की संभावना को लेकर राहत और आवश्यक आपूर्ति के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. सेना की टीम भी अलर्ट मोड पर है.

भारती मौसम विज्ञान विभाग ने बताया

भारती मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास से मंगलवार (28 अक्टूबर) की शाम या रात्रि के समय 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम हवा की गति वाले प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की अत्यधिक संभावना है. विभाग ने कहा कि ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी.

जारी किया गया रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट

आईएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किए हैं. ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि इस तूफान को देखते हुए राज्य के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए कर्मी और मशीनरी तैयार हैं.

रद्द की गई सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां

ओडिशा के मंत्री ने कहा कि भारी बारिश और सतही हवाओं की वजह से कई इलाकों के प्रभावित होने की आशंका के कारण जिलाधिकारियों को निचले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों के 15 जिलों के चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने की संभावना है. इस बीच दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों के लगभग सात जिलों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

सेना और NDMA की टीम अलर्ट पर

तेजी से बढ़ रहे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ को देखते हुए भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्से और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग में बन रहे दो अलग-अलग मौसम तंत्र अगले 48 घंटों में चक्रवात तूफान मोंथा का रूप ले सकते हैं. चक्रवाती तूफान की स्थिति पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर करीबी नजर रखी जा रही है.

मौसम विभाग ने कहा… 

मौसम विभाग ने कहा, ‘इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणपश्चिम एवं उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. बाद में इसके उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने, फिर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने व 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.’

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version