Dehradun Accident: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 से ज्यादा घायल

देहरादूनः गुरुवार की देर रात देहरादून में सड़क हादसा हो गया. यहां अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस दुर्घटना में बीस से अधिक कांवड़िए घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंट ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया.

पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में बीस से अधिक लोग घायल थे, जिसमें से तीन गंभीर व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया.

झपकी आने से हुई दुर्घटना
पुलिस ने बताया कि अन्य आठ घायलों को थाने के सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक झपकी आने से वह नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई. सभी घायल यूपी के ग्राम तिघरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर रहने वाले हैं.

दुर्टना में ये लोग हुए घायल
संजय पुत्र अनिल (27), राहुल पुत्र राजेंद्र (30), विजय पुत्र मांगेराम (38), अभिषेक पुत्र यशपाल (22), रितिक पुत्र अनूप कुमार (19), मोहित कैथल पुत्र जयपाल (25), श्रवण पुत्र मदनलाल (41), वीशू पुत्र सुभाष (19), प्रवीण पुत्र नरेंद्र (28), 2-मोहित पुत्र जयपाल (25) और शुभम पुत्र ओमकार (25) आदि शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से प्रवीण, मोहित और शुभम दून अस्पताल भेजा गया.

Latest News

Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब में बर्फ की चादर, रेगिस्तान बना विंटरलैंड, लोग हैरान

Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब के उत्तरी इलाके का नजारा 18 दिसंबर को पूरी तरह बदल गया. आमतौर पर...

More Articles Like This

Exit mobile version