Dehradun: ट्राला चालक ने अचानक लगाया ब्रेक, ठहर गई कार सवार चार लोगों की जिंदगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dehradun Accident: देहरादून से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा रविवार की भोर में आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हुआ. इस हादसे में जहां कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची ने घायल को अस्पताल भेजवाया. हादसे का शिकार हुए लोग हरियाणा के बताए जा रहे हैं.

ट्राला चालक के अचानक ब्रेक लगाने से टकराई कार

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार प्रातः सवा तीन बजे हुआ. एक ट्राला सहरानपुर से देहरादून की तरफ आ रहा था. इसी दौरान आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे से आ रही हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार रिट्ज कार ट्राले से टकरा गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद पिछली सीट पर बैठे तीन घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन फ्रंट सीट पर बैठे दो व्यक्ति कार में ही फंस गए.

हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत

उन्हें बाहर निकालने के लिए फायर सर्विस यूनिट से टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कटर से फ्रंट दरवाजे का लॉक काटा और मृतकों का बाहर निकाला. चिकित्सक ने चार को मृत घोषित कर दिया है. एक घायल का इलाज चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई.

Latest News

2026 में एशिया-प्रशांत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, GDP 6.6% रहने का अनुमान

मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2026 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सबसे तेज़ बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. मजबूत घरेलू मांग, टैक्स सुधार, जीएसटी बदलाव और डिजिटल तकनीक के बढ़ते उपयोग से भारत की जीडीपी 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

More Articles Like This

Exit mobile version