Delhi Blast: बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड नहीं, आतंकी मुजम्मिल की पत्नी है डॉ. शाहीन, हुआ था निकाह

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Blast: कुछ दिन पहले राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ था. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी. आतंकी विस्फोट को लेकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. अब आतंकी मुजम्मिल को लेकर एक हैरान करने वाला सच सामने आया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. शाहीन मुजम्मिल अहमद गनई की गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि उसकी पत्नी है. मुजम्मिल ने कथित तौर पर दावा किया कि वे एक कपल थे और सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक मस्जिद में उनका ‘निकाह’ हुआ था. शरिया कानून के अनुसार, निकाह के लिए 5,000-6,000 रुपये के ‘मेहर’ पर सहमति बनी थी.

आतंकियों ने फरवरी 2022 में श्रीनगर में की थी बैठक

उमर व अदील पहले से एक-दूसरे को जानते थे, क्योंकि अदील, उमर का जूनियर था. मुजम्मिल डॉ. शाहीन से प्यार करता था. मुजम्मिल की मुलाकात शाहीन से अल-फलाह यूनिवर्सिटी में ही हुई थी. मुजम्मिल व मुफ्ती इरफान की पहली मुलाकात जम्मू-कश्मीर में एक बुजुर्ग महिला का इलाज करने के दौरान एक घर में हुई थी. मुफ्ती इरफान आतंकी संगठन अंसार उल हिंद के एक आतंकी हाफिज त्रात्रे के साथ पहले से जुड़ा था.

2021 में त्रात्रे के मुठभेड़ में मारे जाने पर मुजम्मिल ने 2021 में अंसार गजवत उल हिंद आतंकी संगठन ज्वॉइन कर लिया था. यह आतंकी संगठन 2022 में निष्क्रिय हो गया था. जिसके बाद पहली बार पांचों ने फरवरी 2022 में श्रीनगर में बैठक की थी. वहीं से इस डॉ. मॉड्यूल का पहला चैप्टर शुरू हुआ था. विस्फोटक तैयार था, बस इसकी बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर पहुंचानी बाकी थी, इसके बाद वहां सुरक्षाबलों के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया जाता. इससे पहले हमारे तीन साथी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ लिए और इनके माध्यम से मुझ तक पुलिस पहुंचने से सारा प्लान फेल हो गया. कुछ इस तरह के राज उगले हैं, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियां संचालित करते पकड़े गए डॉ. मुजम्मिल ने.

सोमवार रात एनआईए की टीम आतंकी को यूनिवर्सिटी लेकर आई थी. डॉ. मुजम्मिल यहां कई साल से रह रहा था. इसी जगह को उसने आतंकी गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनाया हुआ था.

Latest News

पूर्व पीएम इमरान खान की मौत? समर्थकों शुरू किया आपात प्रदर्शन, अदियाला जेल प्रशासन ने बताया हकीकत

Imran Khan: पाकिस्तान में बुधवार की देर रात सोशल मीडिया पर अचानक पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान...

More Articles Like This

Exit mobile version