दिल्ली पुलिस की कार्रवाई: पकड़े गए 8 बांग्लादेशी, जंगल के रास्ते घुसे थे भारत में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दक्षिण-पश्चिमी जिले की वसंतकुंज पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे एक बांग्लादेशी परिवार को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया. इनमें पति-पत्नी और उनके 6 बच्चे शामिल हैं.

बताया गया है कि बांग्लादेश निवासी जहांगीर पुत्र समसुल शेख कुछ वर्ष पहले जंगल के रास्ते अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत में घुस गया और उसके बाद दिल्ली आ गया और परिवार के साथ रहने लगा.

इस संबंध में दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह, एटीओ इंस्पेक्टर रतन सिंह, एसआई उपेंद्र, एसआई पवन, डब्लू/पीएसआई प्रीति व नेमी चंद की टीम ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों सहित प्रवासियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया था. इंस्पेक्टर रतन सिंह की टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान, घर-घर जाकर सत्यापन किया और लगभग 400 परिवारों की जांच की. सत्यापन के लिए सत्यापन फॉर्म (पर्चा-12) पश्चिम बंगाल के उनके संबंधित पतों पर भेजे गए. एक विशेष टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया.

पूछताछ में जहांगीर पुत्र समसुल शेख ने स्वीकार किया कि वह मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश का निवासी है. वह जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल कर भारत में दाखिल हुआ. इसके बाद वह दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली में बसने के बाद वह बांग्लादेश वापस चला गया और अपनी पत्नी परीना बेगम और अपने छह बच्चों को साथ ले आया.

मूलरूप से गांव केकरहाट, जिला-मदारीपुर, बांग्लादेश बताया. वे अपनी मूल पहचान छिपाकर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रंगपुरी इलाके में रहने लगे. सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों को उन पर शक हुआ और आगे की पूछताछ में पता चला कि वे बांग्लादेश से हैं और उन्होंने अपनी बांग्लादेशी पहचान पत्र नष्ट कर दिए थे.

ये किए गए डिपोर्ट
पुलिस ने बांग्लादेशी परिवार को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया. इसमें जहांगीर पुत्र समसुल शेख, उसकी पत्नी परिना बेगम, पुत्र जाहिद,अहिद, वाहिद औूर सिराजुल, बेटी फातिमा और आशिमा शामिल हैं.

Latest News

World Press Freedom Day 2025: 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे, यहां जानें इतिहास

World Press Freedom Day 2025: हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. ये दिन...

More Articles Like This