गिरफ्तार किए गए मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा, लगा है गंभीर आरोप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Viral Girl Monalisa: निर्देशक सनोज मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर बलात्कार का आरोप है. यह गिरफ्तारी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद की गई है.

महिला ने चार साल तक रेप करने का लगाया आरोप
दिल्ली पुलिस ने 30 मार्च 2024 को 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के बाद गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी गाजियाबाद में हुई, जिसके बाद नबी करीम पुलिस स्टेशन ने उन्हें हिरासत में लिया. एक 28 वर्षीय महिला ने निर्देशक पर आरोप लगाया है कि सनोज ने उसके साथ चार साल तक रेप किया. फिल्म अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाली महिला ने दावा किया कि वह इस दौरान मुंबई में मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. महिला ने निर्देशक पर यह आरोप भी लगाया कि मिश्रा ने उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए विवश किया.

सनोज मिश्रा पर रेप के साथ लगे ये आरोप
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में सनोज मिश्रा पर शादी करने के वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस के एक बयान के मुताबिक, 6 मार्च 2024 को बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

इस घटना के बाद दर्ज हुई शिकायत
जिस घटना में शिकायत दर्ज की गई, वह 18 फरवरी 2025 को हुई, जब आरोपी कथित तौर पर पीड़िता को नबी करीम के होटल शिवा में लेकर आया. निर्देशक सनोज मिश्रा पर आरोप है कि इस सफर के दौरान उन्होंने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले पर मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मालूम हो कि ‘महाकुंभ 2025’ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ऑफर की. इस घोषणा के बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया पर निर्देशक के ऊपर लगे पहले से आरोपों को भी खूब उछाला गया.

Latest News

IBPS PO Prelims 2025 Result: आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

IBPS PO Prelims 2025 Result: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा पीओ/एमटी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी...

More Articles Like This