Earthquake In Maharashtra: मंगलवार को भूकंप के झटकों से महाराष्ट्र के हिंगोली की धरती कांप उठी. झटके महसूस होते ही लोगों में शोर-शराबा के बीच हड़कंप मच गया. तमाम लोग भयवश घरों से बाहर निकल गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप सुबह के समय आया. राहत की बात यह है कि तीव्रता कम होने के कारण किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं है.
EQ of M: 3.5, On: 30/12/2025 05:55:43 IST, Lat: 19.55 N, Long: 77.23 E, Depth: 10 Km, Location: Hingoli, Maharashtra.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/3bCWF8nwqh— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 30, 2025
भूकंप सुबह करीब 6 बजे से ठीक पहले आया, जब अधिकतर लोग सो रहे थे. झटके महसूस होते ही कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे था. आमतौर पर कम गहराई वाले भूकंप के झटके अधिक स्पष्ट रूप से महसूस किए जाते हैं. चूंकि 3.5 तीव्रता का भूकंप “हल्की” श्रेणी में आता है, जिससे इमारतों को बड़ा नुकसान होने का खतरा कम रहता है.

