Faridabad Accident: घने कोहरा की वजह से सड़क हादसों में वृद्धि हो गई है. घने धुंध की वजह से वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में जहां कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, वहीं गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की वजह से दो वाहनों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब आठ बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे घने कोहरा के बीच घिरा हुआ था. इसी दौरान तेज रफ्तार एसयूवी चालक को कोहरे की धुंध की वजह से आगे चल रहे ट्राल दिखाई नहीं दिया और कार की ट्राले से टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि एसयूवी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचा दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने तुरंत क्षतिग्रस्त एसयूवी से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया. एक मृतक की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है, जबकि पुलिस दूसरे मृतक की पहचान करने में जुटी हैं.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा. यातायात को सुचारू कराया. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है.

