Gaza Crisis: गाजा में तबाही मचा रहे इस्राइली सैनिक, ताजा हमले में 60 लोग मारे गए

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza Crisis: गाजा पट्टी में लगातार इस्राइल की तरफ से हवाई हमला जारी है. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, रात भर और मंगलवार तक गाजा पट्टी में इस्राइली हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. इस्राइल ने हाल के दिनों में इस क्षेत्र में एक और बड़ा हमला किया है, जिसमें कहा गया है कि इसका उद्देश्य हमास की तरफ से बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को वापस लाना और आतंकवादी समूह को नष्ट करना है.

उत्तरी गाजा में 22, दीर अल-बलाह में 13 और खान यूनिस में 10 की मौत
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उत्तरी गाजा में दो हमलों में एक परिवार के घर और एक स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 22 लोग मारे गए, जिनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे. वहीं अल-अक्सा शहीद अस्पताल के मुतबिक, केंद्रीय शहर दीर अल-बलाह में एक हमले में 13 लोग मारे गए और पास के नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक और हमले में 15 लोग मारे गए, जबकि नासेर अस्पताल के मुताबिक, दक्षिणी शहर खान यूनिस में दो हमलों में 10 लोग मारे गए.

इस्राइली सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं
फिलहाल, इस्राइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, उसका कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराती है, क्योंकि यह समूह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में काम करता है.

मालूम हो कि ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इस्राइल के ऑपरेशन गिदोन चैरियट के तहत गाजा में विस्तारित सैन्य अभियानों की निंदा की है. यूरोपीय नेताओं ने गाजा में इस्राइल के प्रतिबंधों और पश्चिमी तट में बस्तियों के विस्तार की आलोचना करते हुए धमकी दी कि अगर इस्राइल ने अपना आक्रमण नहीं रोका तो प्रतिबंधों सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज मिलेगी तरक्की या होगी टेंशन? जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 06 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This