Germany Train Derail: जर्मनी से ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा रविवार की देर शाम दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हुआ. सिगमारिंगन से उल्म जा रही एक पैसेंजर ट्रेन जंगल के बीच से गुजरते समय बेपटरी हो गई. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए. ट्रेन में करीब 100 लोग सवार थे.
जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयचे बान ने पुष्टि की कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जर्मनी देश के समय अनुसार हादसा शाम करीब 6:10 बजे रिडलिंगन शहर के पास हुआ. हादसे के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है. ऑपरेटर का कहना है कि घटनास्थल पर जांच चल रही है और आसपास के 40 किलोमीटर इलाके में ट्रैफिक रोक दिया गया है.
खराब मौसम या भूस्खलन की आशंका
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान के चलते लैंडस्लाइड की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, दक्षिणी जर्मनी में इन दिनों मौसम बेहद खराब बना हुआ है.
घटना के बाद तत्काल शुरु हुआ राहत और बचाव कार्य
घटना के तत्काल बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों की संख्या 50 के पार बताई गई है. स्थानीय टीवी चैनल एसडब्ल्यूआर के मुताबिक, कई घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. कई घायल लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है.
चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने हादसे पर दुख जताया
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि वे परिवहन और गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं और बचाव कार्य के लिए हर संभव मदद दी जा रही है.