गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से दुखद खबर सामने आई है. यहां ट्रक की जद में आने से एक महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई.
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली थी अनुराधा
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली अनुराधा 2011 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थीं. इस समय वह हेड कांस्टेबल थीं और नोएडा के दादरी थाने में तैनात थीं. अनुराधा आज अपनी ड्यूटी करने के लिए गाजियाबाद से नोएडा स्कूटी से जा रही थीं.
लाल कुआं के पास ट्रक ने रौंदा
जैसे ही वह वेव सिटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास पहुंची, तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूटी सहित महिला कांस्टेबल को रौंद दिया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. शव इस कदर क्षत-विक्षत हो गया था कि देखने वालों का कलेजा काप गया.
दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ फरार हुआ चालक
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर वेव सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तत्काल कपड़े से ढका. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.