Gonda News: डंफर पर गिरा एचटी लाइन का तार, लगी आग, जिंदा जला चालक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gonda News: यूपी के गोंडा से दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां एलटी लाइन का तार डंफर चालक के लिए काल बन गया. गोंडा कोतवाली नगर क्षेत्र के सर्कुलर रोड के समीप बुधईपुरवा में स्थित नामी विद्यालय कैम्पस में रविवार की देर रात मिट्टी गिराने डंपर डाला उठाया तो हाईटेंशन तार से सट गया, जिससे डंफर में आग लग गई. इस घटना में चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड के समीप बुधईपुरवा में स्थित नामी विद्यालय कैम्पस में पिछले कुछ दिनों से दिन-रात मिट्टी पटाई का काम चल रहा है. पटाई के लिए पांच डंपर लगाए गए हैं. इनमें अयोध्या जिले का भी एक डंपर शामिल था. अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र इटौरा गांव निवासी डंपर चालक रामशकल पांडेय (48 वर्ष) भी मिट्टी पटाई का काम कर रहा था. रविवार की आधी रात के बाद वह डंपर पर मिट्टी लादकर कैम्पस में गिराने पहुंचा.

मिट्टी गिराने के लिए उसने डंपर का डाला उठाया. इसी दौरान ऊपर से गुजरा हाईटेंशन करंट प्रवाहित तार टूटकर डाला पर गिर गया, जिससे डंफर में करंट उतर रहा और आग लग गई. बचने के लिए चालक ने डंपर से कूदने का प्रयास किया, लेकिन डंपर के दाहिने पहिए के टायर में लगी आग की जद वह आ गया, जिससे जिंदा जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश सिंह, चौकी प्रभारी महराजगंज धीरेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्ल पर पहुंच गए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

विदेश में पढ़ाई का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के लिए सुनहरा मौका, रूस बिना एंट्रेंस एग्जाम देगा स्कॉलरशिप!

New Delhi: रूस अब भारतीय छात्रों को बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के ही सरकारी स्कॉलरशिप देगा. रूस की इस...

More Articles Like This

Exit mobile version