Mathura Accident: यूपी के मथुरा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने ईको गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गी.
अज्ञात वाहन ने ईको कार में मारी टक्कर , 6 की मौत
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे थाना बलदेव क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे माइक स्टोन 140 के पास अज्ञात वाहन ने आगरा की तरफ जा रही ईको गाड़ी में टक्कर मार दी. वाहन में सवार धर्मवीर पुत्र जवर सिंह निवासी ग्राम हरलालपुरा थाना बासोनी आगरा, रोहित पुत्र धर्मवीर, आर्यन पुत्र धर्मवीर बासोनी आगरा, दलवीर उर्फ छुल्ले व पारस सिंह तोमर पुत्रगण विश्वनाथ सिंह निवासीगण ग्राम बढ़पुरा हुसैद थाना महोबा मध्य प्रदेश आदि लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि सोनी पत्नी धर्मवीर और पायल पुत्री धर्मवीर निवासीगण हलालपुर थाना बासोनी आगरा गंभीर रूप से घायल हो गई.
क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय और थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया इको गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच-पड़ताल करते हुए अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.