IED Blast In CG: छत्तीसगढ़ से आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. यहां एंटी नक्सल अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत टीम रवाना हुई थी. इसी दौरान बीजापुर में हुए आईईईडी ब्लास्ट में कोरबा बल के दो जवान घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला बीजापुर के थाना फरसेगढ़ क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी. अभियान के दौरान, जैसे ही टीम पिल्लूर–कांडलापरती क्षेत्र में पहुंची, एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की जद में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए.
विस्फोट के तुरंत बाद, घायल जवानों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में, दोनों जवानों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
इस घटना के बावजूद, सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अपना सर्च अभियान जारी रखा है. सुरक्षा बल नक्सल विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

