पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत ने किया हमला, रनवे डैमेज, सैटेलाइट इमेज में दिखी तबाही की तस्वीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND-PAK Tension: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर प्लेन से हमले किए जा रहे हैं. इन हमलो का जबरदस्त तरीके से जवाब देते हुए भारत भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है. अब भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सामरिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण हवाईअड्डे सरगोधा एयरबेस हमला पर कर तबाह कर दिया है. इस एयरबेस की सेटेलाइट तस्वीर में रनवे पर गहरे गड्‌ढे की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. तस्वीर में साफ पता चलता है कि रनवे पूरी तरह से तहस-नहस  हो चुका हैय

यह जानकारी ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) विश्लेषक, सैन्य गतिविधियों और भू-राजनीतिक घटनाओं की निगरानी के लिए जाने-माने एक्सपर्ट Damien Symon की ट्वीट से मिली है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर सरगोधा एयरबेस रनवे की दो सैटेलाइट तस्वीर साझा की है. एक तस्वीर हमले के पहले की है और दूसरी तस्वीर हमले के बाद की है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हमले के बाद रनवे के बीचोबीच में एक गहरा गड्‌ढा हो गया है.

भारत ने 1965 में भी किया था तबाह 

इससे पहले वर्ष 1965 में भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें उनके कई विमान नष्ट हो गए थे. यह एयरबेस सेंट्रल एयर कमांड के अधीन है और इसमें कमांड मुख्यालय भी है. 2003 तक इसे पीएएफ बेस सरगोधा के नाम से जाना जाता था. बाद में इसका नाम बदलकर भूतपूर्व बेस कमांडर और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल मुशफ अली मीर के सम्मान में रखा गया, जिनका विमान उसी साल कोहाट के पास एक नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया था.

Latest News

भारतीय सैनिकों के रोने से लेकर एयरपोर्ट धमाकों तक…, PIB फैक्ट चेक में बेनकाब हो गया कायर Pakistan

Bharat Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फेक न्यूज फैल रही...

More Articles Like This