जम्मू: जम्मू से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कश्मीर में जम्मू जिले के आरएस पुरा के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक कबूतर को पकड़ा है. इस कबूतर के पंजों में बंधी एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में जम्मू रेलवे स्टेशन को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी गई थी. कबूतर के पकड़ में आने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है.
इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संभवत: पाकिस्तान की ओर से आया यह कबूरत 18 अगस्त की रात करीब 9 बजे कटमरिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया.
जाने क्या लिखा था चिट्ठी में
पकड़े गए कबूतर के पंजों में बंधी चिट्ठी में उर्दू और अंग्रेजी में धमकी भरा संदेश लिखा था, जिसमें ‘कश्मीर फ्रीडम’ और ‘टाइम हैज कम’ जैसे शब्द लिखे गए थे. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान पहले भी भारत की सीमा में गुब्बारे, झंडे और कबूतरों के जरिए अलग-अलग तरीके से संदेश भेजता रहा है, लेकिन यह पहली बार है, जब एक कबूतर के साथ इतनी गंभीर धमकी वाला संदेश पकड़ा गया है. सुरक्षा एजेंसियां मौजूदा खतरे और भारत-विरोधी साजिशों के मद्देनजर इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं.
रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास सख्त की गई सुरक्षा
सूत्रों की माने तो, सुरक्षा बल इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह कोई शरारत थी, या फिर कोई सुनियोजित साजिश. एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा, ‘ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. यह संभव है कि कबूतर को विशेष रूप से ट्रेनिंग देकर सीमा पार से भेजा गया हो.’ इस घटना के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया है. स्थानीय पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.