जम्मू-कश्मीर: राजोरी में खेत में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, जाने क्यों

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीर: सोमवार को जम्मू संभाग के जिला राजोरी में सेना के एक हेलीकॉप्टर को खेत में लैंड कराया गया. हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है. इसकी वजह से उसे एहतियात के तौर पर एक खेत में ही लैंड करा दिया गया. अचानक खेत में हेलिकॉप्टर को उतरते देख लोग सकते में आ गए.

जानकारी के मुताबिक, राजोरी जिले के सुंदरबनी तहसील के हथल गांव के एक खेत में हेलीकॉप्टर को लैंड किया गया. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद एहतियातन के तौर पर ऐसा किया गया. अचानक खेत में हेलिकॉप्टर के उतरने से आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया. तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हेलिकॉप्टर के लैंड होने के बाद उसमें सवार जवानों ने उसकी गड़बड़ी को ठीक किया. करीब पंद्रह मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने एक बार फिर उड़ान भरते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी सेना की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है.

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This

Exit mobile version