Intruder Pile: बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती देर रात एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया. यह कार्रवाई माजरा पोस्ट के पास की गई, जहां संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सतर्कता बरती और जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए को मार गिराया. घटना के बाद बीएसएफ ने मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के लाहौर का निवासी था. फिलहाल, शव को आगे की कानूनी प्रक्रिया और पहचान की पुष्टि के लिए रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अस्पताल लाया जा रहा है.
पूरे मामले की जांच बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं, जबकि सीमा क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी गई है.