कटड़ाः शनिवार शाम को मां वैष्णो देवी भवन और यात्रा मार्ग पर भारी बारिश होने से 18 दिन बाद रविवार को शुरू हो रही यात्रा अगले आदेश तक फिर स्थगित कर दी गई है. वहीं, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति और मार्ग की सुरक्षा का आकलन करने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा.
कटड़ा पहुंचे करीब 1000 श्रद्धालु
वहीं, शनिवार की सुबह कटड़ा पहुंचे करीब 1000 श्रद्धालु अचानक मौसम बिगड़ने से निराश हो हो गए हैं. मालूम हो कि 26 अगस्त को आद्कुंवारी मार्ग पर भूस्खलन होने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी हल्की से तेज बारिश के आसार हैं.
श्रद्धालुओं को अब फिर से यात्रा के लिए करना होगा इंतजार
श्राइन बोर्ड ने रात्रि करीब 8:00 बजे एक्स हैंडल पर यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी. श्रद्धालुओं को अब फिर से यात्रा के लिए इंतजार करना होगा. शाम को शुरू हुई बारिश देर रात तक भवन और सभी मार्गों में रुक-रुक कर जारी रही.
शाम को अचानक बारिश होने से यात्रा फिर हुई स्थगित
कटड़ा में भी तेज बारिश हो रही है. कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु यात्रा स्थगित होने से मायूस हो गए हैं. वहीं, कुछ श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही घर लौटने लगे हैं. शाम को अचानक बारिश होने से यात्रा फिर स्थगित हो गई. यात्रा मार्ग पर बोर्ड का आपदा प्रबंधन दल और अधिकारी बैटरी कार मार्ग और पारंपरिक मार्ग की पूरी जानकारी ले रहे हैं. ऐसी सूचना मिली हैं कि बैटरी कार मार्ग पर कुछ संवदेनशील क्षेत्रों में पहाड़ से पत्थर गिरे हैं.
श्राइन बोर्ड के अनुसार
आद्कुंवारी मार्ग पर भूस्खलन वाले क्षेत्र में भी पानी जमा हुआ है. श्राइन बोर्ड के अनुसार, अगर सोमवार तक मौसम में सुधार होगा तो यात्रा फिर सुचारु हो सकती है. बोर्ड पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा सुचारु की जाएगी.