जम्मू-कश्मीर: राज्य जांच एजेंसी (SIA) की जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. एसआईए की टीम जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के आवास सहित श्रीनगर के आठ ठिकानों पर रेड कर रही है. कश्मीरी पंडित महिला हत्याकांड के सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है.
SIA की टीम पुलिस और CRPF के साथ कर रही छापेमारी
मंगलवार की सुबह एसआईए की टीम पुलिस और सीआरपीएफ के साथ श्रीनगर में आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी अप्रैल 1990 में एक कश्मीरी पंडित महिला के अपहरण और हत्या से जुड़े मामले में की जा रही है.
छात्रावास से किया गया था कश्मीरी पंडित नर्स का अपहरण
मालूम हो कि अनंतनाग की 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित महिला नर्स की अप्रैल 1990 में कश्मीर में उग्रवाद के चरम के दौरान बेरहमी से मर्डर कर दिया गया था. वह श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में नर्स के पद पर कार्यरत थीं. 14 अप्रैल 1990 को जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़े आतंकवादियों ने संस्थान के हब्बा खातून छात्रावास से उनका अपहरण कर लिया था.
कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार और दी यातनाएं
कश्मीरी पंडित महिला नर्स के साथ कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार और यातनाएं दी गईं थीं. 19 अप्रैल 1990 को श्रीनगर के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी में गोलियों के निशान के साथ महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था.
महिला के शव के पास से मिला था एक नोट
मृतक महिला के शरीर से एक नोट मिला था, जिसमें उन्हें पुलिस मुखबिर बताया गया था. यह आरोप उन पर कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने या सरकारी नौकरी छोड़ने के उग्रवादी आदेशों की अवहेलना करने का था. इसी मामले को लेकर आज एसआईए की टीम छापेमारी कर रही है.