टोकियोः शुक्रवार को भूकंप के तेज झटकों से जापान की धरती कांप उठी. झटके महसूस होते ही भयवश तमाम लोग शोर-शराबा के बीच घरों से बाहर निकल गए. भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.7 आंकी गई है.
भूकंप के झटकों से जापान के कई शहरों में दहशत फैल गई है. अभी तक भूकंप से हुए नुकसान के बारे में कोई अंदाजा नहीं है. सुरक्षा एजेंसियां इसका आंकड़ा जुटा रही हैं. विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है.
भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई में था. इससे अधिक नुकसान होने की आशंका जाहिर का जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में जापान में आया यह 5वां भूकंप है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को जापान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में 6.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी चेतावनी जारी की गई है. फिलहाल, नुकसान या घायलों की कोई तत्काल जानकारी नहीं मिली है. यह भूकंप इस हफ्ते की शुरुआत में आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद आया है, जो उत्तर में आया था और जिससे प्रशांत तटीय इलाकों में दरारें, हल्का नुकसान और सुनामी पैदा की थी. सोमवार को जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के सबसे उत्तरी प्रांत आओमोरी के तट से दूर आए उस भूकंप में कम से कम 34 लोग घायल हो गए थे.

