Jharkhand: धनबाद में धंसी अवैध कोयला खदान, दो की मौत, तीसरा गंभीर, कई के दबे होने की आशंका

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhanbad Coal Mine Collapse: धनबाद बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित चापापुर ओसीपी में हुआ है. बताया गया है कि अवैध कोयला उत्खनन के दौरान खदान धंस गई. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. कई लोगों के अंदर दबे होने की आशंका है.

जानकारी के अनुसार, आज सुबह चापापुर ओसीपी ने अवध कोटला की खदान धंस गई. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और खुद ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसा आज सुबह उस सम हुआ, जब दर्जनों लोग अवैध तरीके से कोयला निकालने खदान में उतरे थे. अचानक मिट्टी खिसकने से कई लोग अंदर ही फंस गए.

इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग तत्काल एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल) धनबाद पहुंचाया, जहां  गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी भी कम से कम पांच लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

मामले की जांच कर रही पुलिस

इस संबंध में निरसा थाना की पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है. हालांकि, खदान में फंसे लोगों की सटीक संख्या को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है.

Latest News

भारत में बढ़ेगी ऑफिस स्पेस की मांग, घरेलू कंपनियाँ करेंगी विस्तार– CBRE सर्वे

अगले दो वर्षों में भारत की ऑफिस स्पेस की मांग में तेजी आने की संभावना है, क्योंकि घरेलू कंपनियों...

More Articles Like This

Exit mobile version