Kamchatka Earthquake: मंगलवार को एक बार फिर रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका तट पर भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. सिस्मिक मॉनिटरिंग सिस्टम ने पुष्टि की कि 5.0 तीव्रता का भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कमचट्स्की से लगभग 108 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया.
स्थानीय समयानुसार यह घटना दोपहर 1:57 बजे हुआ. भूकंप समुद्र में और मध्यम गहराई पर आया, जिसके चलते सतह पर नुकसान होने की आशंका कम है.
हालांकि, यह भूकंप उस 8.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के कुछ ही दिन बाद आया, जिसने कामचटका प्रायद्वीप को हिलाकर रख दिया था. उस भूकंप ने पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी. इस बार का भूकंप भले ही कम तीव्रता का हो, लेकिन इसने भी इलाके में दहशत फैला दी है.
कामचटका प्रायद्वीप पैसिफिक प्लेट के किनारे पर बसा है, इसलिए यह भूकंपों के लिए बेहद संवेदनशील है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में भूकंपीय गतिविधियां आम हैं और बड़े झटकों के बाद छोटे-मोटे भूकंप या आफ्टरशॉक आना कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार 5.0 तीव्रता का झटका लोगों के लिए चेतावनी बनकर आया है, क्योंकि बड़े आफ्टरशॉक का खतरा अभी टला नहीं है.
स्थानीय लोग और प्रशासन इस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान की खबर तो नहीं आई, लेकिन सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. खासकर समुद्र तट के आसपास के इलाकों में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.