Kedarnath Yatra: जंगलचट्टी के पास भूस्खलन, खाई में गिरे पांच मजदूर, 2 की मौत, 3 गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kedarnath Yatra: केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास बड़ा हादसा हो गया. भूस्खलन से पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने से पांच मजदूर इसकी जद में आकर गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में जहां दो की मौके पर ही मौत हो गई.तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों मृतक जम्मू निवासी थे, जो डंडी-कंडी संचालन का काम करते थे.

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी पर भूस्खलन की वजह से यह घटना हुई. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल

उन्होंने बताया कि मृतकों में 18 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर) और  चंद्रशेखर जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर) शामिल है, जबकि  संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा ग्राम गली तहसील जिला डोडा जम्मू (पालकी मज़दूर), आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास निवासी भावनगर गुजरात और नितिन मन्हास पुत्र मनजीत जिला डोडा जम्मू (पालकी मजदूर) शामिल हैं.

मौसम विभाग ने जताई थी ये संभावना

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही 19 जून को प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य पहाड़ी जिलों में भी तेज गर्जन और हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग के मुताबिक, 23 जून तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This