कोरबा: CAF जवान ने सर्विस राइफल से साली और रिश्तेदार को मारी गोली, दोनों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोरबाः छत्तीसगढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां कोरबा में एक पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से अपने दो रिश्तेदारों को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

हरदीबाजार पुलिस स्शन स्थित छिंदपुर गांव में हुई घटना

जानकारी के अनुसार, कोरबा के हरदीबाजार पुलिस स्शन स्थित छिंदपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक कांस्टेबल अपना आपा खो बैठा और सर्विस राइफल से एक महिला और एक पुरुष रिश्तेदार को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है पारिवारिक झगड़े को लेकर यह घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों ने लोगों के साथ भिलईबाजार स्थित सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.

कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक

कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल का नाम शेशराम बिंझवार है, जो CAF (Chhattisgarh Armed Force) की 13वीं बटालियन का हिस्सा है. शेशराम ने अपनी ‘इंसास राइफल’ से तीन राउंड फायरिंग की. सबसे पहले उसने अपनी साली (पत्नी की बहन) मंदासा बिंझवार को गोली मारी, जिसकी उम्र 17 वर्ष थी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी के चाचा राजेश बिंझवार पर गोली चलाई. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शेशराम की CM के दौरे में लगी थी ड्यूटी

बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देओ साई का कोरबा में ही एक दौरा था. कांस्टेबल शेशराम को भी सीएम की सिक्योरिटी में नियुक्त किया गया था, लेकिन वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. कुछ देर बाद पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शेशराम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जुट गई.

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This