कोरबा: छत्तीसगढ़ से हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा कोरबा जिले के जटगा चौकी के ग्राम बनवार में हुआ है. यहां भारी बारिश की वजह से एक कुआं धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों के दबने की आशंका है. सूचना पर पहुंची टीम बचाव अभियान में जुटी हैं.
टटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खंडे ने बताया कि 65 वर्षीय छोटू राम श्रीवास, उनकी पत्नी 53 वर्षीय कंचनबाई श्रीवास और 30 वर्षीय बेटे गोविंद श्रीवास के लापता होने की सूचना मिली. इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, वही घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए उच्च अधिकारियों और को इसकी सूचना दी गई. आपदा प्रबंधन को मौके पर बुलाया गया. परिजनों से पूछताछ सामने आया है कि तीन लोग कुआ धंसने से उसमें दब गए हैं, जिनका रेस्कयू अभी जारी है.
पुलिस ने बताया कि परिवार के बेटे और बेटी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया गया कि सुबह जगने कुआं घसा हुआ था और बड़ा भाई मां और पिता लापता थे, जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इससे यह आशंका है कि शायद मोटर चालू करते समय अचानक कुआ धंस गया हो और वे तीनों मलबे में दब गए होंगे. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई हैं.