लखीमपुर खीरीः भीरा रेंज में तेंदुए की संदिग्ध मौत का खुलासा, आपसी संघर्ष में गई थी जान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखीमपुर खीरीः बीते मंगलवार को भीरा रेंज के बिजुआ बीट में वयस्क मादा तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया था. जैसे ही सूचना मिली, दुधवा टाइगर रिज़र्व बफर जोन की उपनिदेशक कीर्ति चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुँचीं. तेंदुए के शव को सुरक्षित कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुए की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुए की गर्दन पर गहरे पंक्चर मार्क्स मिले हैं, जो आमतौर पर किसी बड़े मांसाहारी जंगली जानवर के हमले में दिखाई देते हैं. इसके साथ ही शरीर का (नीचे का दाहिना पेट का हिस्सा) खाया हुआ पाया गया. ये दोनों बातें साफ संकेत देती हैं कि तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई थी.

उपनिदेशक कीर्ति चौधरी ने बताया

बफर जोन दुधवा टाइगर उप निदेशक रिजर्व कीर्ति चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ है कि मादा तेंदुए की मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि किसी बड़े कॉर्निवोर के साथ संघर्ष में हुई है. गर्दन पर मिले पंक्चर मार्क्स और पेट का हिस्सा खाया जाना यह दर्शाता है कि यह आपसी लड़ाई का मामला है. शव को सुरक्षित कब्जे में लिया गया था और सभी प्रक्रियाएँ नियमों के अनुसार की जा रही हैं. वन विभाग आगे भी इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाएगा ताकि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है और संघर्ष में शामिल संभावित जंगली जानवर की पहचान के प्रयास भी जारी हैं। वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)

Latest News

वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली का 90 साल की उम्र में निधन, किस PM के फैसले के विरोध में छोड़ना पड़ था भारत..?

New Delhi: इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने के फैसले का विरोध करने वाले वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली का रविवार...

More Articles Like This

Exit mobile version