London: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ‘पेपर स्प्रे’ हमला, मचा हड़कंप, कई उड़ानें प्रभावित

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pepper Spray Attack At Heathrow Airport: रविवार की सुबह ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पेपर स्प्रे से कई लोगों पर हमला किया गया. इससे वहां हड़कंप मच गया. इस हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हमले के शक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. हमले के बाद हड़कंप मचने से कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है और घायलों की चोटें जानलेवा या स्थायी नहीं हैं.

पुलिस का है मानना, यह आपसी झगड़ा

अभी तक हमलावर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह आपसी झगड़े का मामला है, जिसमें शामिल लोग एक-दूसरे को जानते थे. मेट पुलिस के बयान के मुताबिक, कुछ लोगों पर कुछ पुरुषों ने कथित तौर पर पेपर स्प्रे छिड़का और फिर मौके से फरार हो गए. इसके बाद हथियारबंद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हमले के शक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वह हिरासत में है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग में मची अफरा-तफरी

इस घटना के कारण टर्मिनल तीन की मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग में अफरा-तफरी मच गई और कई उड़ानों में देरी हुई. हीथ्रो हवाई अड्डे ने बयान जारी कर कहा, “हम टर्मिनल 3 की मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग में आपात सेवाओं के साथ एक घटना का जवाब दे रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि हवाई अड्डे आने के लिए अतिरिक्त समय रखें और अपनी एयरलाइन से नवीनतम जानकारी लें.” घायलों को लंदन एम्बुलेंस सर्विस ने अस्पताल पहुंचाया.

मेट पुलिस के कमांडर पीटर स्टीवंस ने कहा… 

मेट पुलिस के कमांडर पीटर स्टीवंस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह एक-दूसरे को जानने वाले लोगों के बीच झगड़ा था, जो बढ़ गया और कई लोग घायल हो गए. हम इसे आतंकवादी घटना नहीं मान रहे. हमारे अधिकारी तुरंत पहुंचे और सुबह भर हीथ्रो पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती रहेगी. क्षेत्र में मौजूद लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद.”

Latest News

प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल

Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट...

More Articles Like This