लखनऊ: विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गिरफ्तार महिलाओं ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: पुलिस ने एफआरआरओ टीम ने विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार विदेशी महिलाओं से चौंकाने वाले खुलासे हुए. जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए गैंग लीडर की तलाश में जुटी हैं.

एफआरआरओ टीम ने कमरा नंबर 527 में की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआरआरओ टीम के साथ ओमेक्स हजरतगंज की पांचवीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 527 में छापेमारी कर विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में दो विदेशी महिलाओं को पकड़ा है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थीं.

महिलाओं ने कराई थी प्लास्टिक सर्जरी 

फंदे में आई महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे उजबेकिस्तान से हैं और उनके पासपोर्ट और वीजा खो गए हैं. महिलाओं ने बताया कि उनकी मुलाकात डॉक्टर विवेक गुप्ता से हुई थी, जिन्होंने उनकी प्लास्टिक सर्जरी की और उन्हें पहचान पत्र के बिना ही रहने की अनुमति दी. इसके अलावा, त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा ने भी उन्हें रहने में मदद की.

एफआरआरओ टीम ने बताया

एफआरआरओ टीम ने बताया कि डा. विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. टीम ने बताया कि यह मामला अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को शरण देने और पहचान बदलने से जुड़ा है.

विवेक से की जा रही है पूछताछ

उन्होंने बताया कि विवेक गुप्ता से पूछताछ की जा रही है. अब तक उसने कितने लोगों की प्लास्टिक सर्जरी कर उनका चेहरा बदला है. इसकी जांच की जा रही है. अब तक की जानकारी में सामने आया है कि चेहरे में बदलाव करने से वह विदेशी नहीं लगती थी, जिससे वह आसानी से यहां रह रही थी.

पुलिस कर रही गैंग लीडर की तलाश

गैंग लीडर उज़्बेकिस्तान निवासी लोयोला है. उसके खिलाफ उज़्बेकिस्तान सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था. वहां से भागकर वह चोरी-छिपे लखनऊ में रह रही थी. यहां अर्जुन से शादी कर ली थी, अर्जुन खुद को पत्रकार बताता था. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This