मनीषा हत्याकांड: बिश्नोई गैंग ने किया पोस्ट, कहा- ‘अगर पुलिस ने नहीं किया इंसाफ तो हम कातिल को… ‘

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manisha Murder Case: हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है. सरकार और पुलिस ने कहा है कि वह लगातार मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. इस बीच अब इस केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है. भिवानी में मनीषा हत्याकांड पर बिश्नोई गैंग ने पोस्ट कर बड़ी चेतावनी दी है. बिश्नोई गैंग ने कहा है कि अगर पुलिस इंसाफ नहीं दिलवा पाई तो वो कातिल को मौत के घाट उतार देंगे.

जाने क्या है मामला

दरअसल, बीते 11 अगस्त को शिक्षिका मनीषा कथित तौर पर स्कूल से निकलने के बाद एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन को लेकर पूछताछ करने लिए गई थी. इसके बाद से ही वह लापता थी. तलाश के बीच 13 अगस्त को मनीषा का शव भिवानी के एक खेत में मिला था.  इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. अब हरियाणा सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है.

पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने क्या कहा?

भिवानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पोस्ट सामने आया है. पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने लिखा है कि अगर हरियाणा पुलिस इंसाफ नहीं दिलवा पाई तो हम कातिल को मौत के घाट उतार देंगे. लॉरेंस और रोहित गोदारा दोनों गैंग मनीषा हत्याकांड के जरिए हरियाणा में अपने-अपने वर्चस्व का दावा ठोंक रहे हैं.

इतना ही नहीं, पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा के ब्रैम्पटन में, सोनू छठा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. पोस्ट में लिखा गया है कि लॉरेंस के करीबी एमपी धनुआ के मर्डर की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर उगाही कर रहा था, इसीलिए उसे मौत के घाट उतारा. मालूम हो कि गोल्डी ढिल्लों फिलहाल कनाडा में है और लॉरेंस जेल में है.

Latest News

अब पूरे साल की गिफ्टिंग होगी आसान, 30 नवंबर को भारत मंडपम में लॉन्च होगा Shubhkamnayeh प्लेटफॉर्म

आख़िरी समय पर गिफ्ट खोजने की टेंशन अब खत्म होने वाली है. चाहे जन्मदिन याद न रहे, सालगिरह की...

More Articles Like This