Mexico: मैक्सिको के बार में गोलीबारी, सात लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Shooting: एक बार फिर दक्षिणी पूर्वी मैक्सिको के विलेहरमोसा शहर में गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बार में गोलीबारी करने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है.

अधिकारी ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियो ने ला कैसीटा अजुल बार में घुसकर ग्राहकों पर गोलियां चलाई. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई. इस बार को गुप्त रूप से चलाया जा रहा था. अफसरों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
मालूम हो कि इससे पहले 24 नवंबर को दक्षिण-पूर्वी मैक्सिको के डीबार नाम के बार में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी. इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले 9 नवंबर को मध्य मैक्सिकन शहर क्वेरेटारो में बंदूकधारियों ने एक बार पर हमला कर 10 लोगों की हत्या कर दी थी.

क्वेरेटारो के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख जुआन लुइस फेरुस्का के मुताबिक, हमलावरों ने शहर के ऐतिहासिक जिले में लॉस कैंटारिटोस बार के अंदर गोलीबारी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया गया था कि हथियारों से लैस कम से कम 4 लोग एक पिकअप ट्रक पर सवार होकर आए थे और फिर उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया था.

Latest News

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाए गए वैक्सीन वैज्ञानिक आकाश...

More Articles Like This

Exit mobile version