मॉस्कोः रविवार को भूकंप के तेज झटके से रूस की धरती कांप गई. यह भूकंप रूस के प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में आया. एक नहीं, बल्कि दो- दो बार आए इस भूकंप से लोगों में भय व्याप्त हो गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है. भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.
भूकंप के इस झटके के बाद प्रशांत सुनामी की चेतावनी केंद्र ने रूस के कामचाटका प्रायद्वीप के लिए जारी की है. मालूम हो कि रविवार को समुद्र में दो बार भूकंप आया. इनमें से बड़ा भूकंप 7.4 तीव्रता का था. यह बड़ा भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर आया और यह पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में स्थित था. इस शहर की जनसंख्या लगभग 1.8 लाख है. इससे कुछ मिनट पहले उसी क्षेत्र में 6.7 तीव्रता का एक अन्य भूकंप भी दर्ज किया गया था.