भिंड में भीषण सड़क हादसाः कालरूपी डंपर ने ली सात लोगों की जान, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mp Accident: मध्य प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां एक डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां सात लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा मंगलवार की सुबह हुई. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी समारोह से लौट रहे पिकअप में डंपर ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, भिंड कलेक्ट्रेट में काम करने वाले गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ पिकअप वाहन से बहन के घर शादी समारोह में भात देने गए थे. आज सुबह परिवार के लोग वहां से लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवारपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दिया.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद लोगों में चिख-पुकार मच गई. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं सात गंभीर घायलों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके सड़क जाम कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते पर स्थानीय पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. एसपी के साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी जिला अस्पताल पहुंच गए. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के अलावा अन्य डॉक्टर भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और घायलों को इलाज में जुटे हैं.

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया
इस संबंध में भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां 2 और लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. अब तक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं.

Latest News

भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग दोनों देशों की साझेदारी का मजबूत स्तंभ: विनय मोहन क्‍वात्रा   

ISRO-NASA Ties: अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा ने वॉशिंगटन में आयोजित इंडिया-यूएसए अंतरिक्ष सहयोग कार्यक्रम को...

More Articles Like This

Exit mobile version