नई दिल्ली: शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, दो लोग जिंदा जले, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से अगलगी की खबर सामने आई है. यहां एक ई-चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई. आग की इस घटना में जहां दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. बताया गया है कि यह घटना घटना शाहदरा इलाके में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

रविवार की सुबह लगी लगी आग

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शाहदरा इलाके में मोती राम रोड के पास रविवार की सुबह करीब 6.40 बजे  ई-चार्जिंग स्टेशन में आग लगी. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरा मच गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

इस घटना में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए हैं और चार घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 400 वर्ग गज में फैले क्षेत्र में टिन शेड के नीचे ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

PLI Scheme में आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार ने दवा कंपनियों को किया आमंत्रित

डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल (Department of Pharmaceutical) ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (Production Linked Incentive) के तहत नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित...

More Articles Like This